Rekha mishra

Add To collaction

लेखनी कहानी -02-Feb-2022

    एक श्राप  

    भाग -5
         
लव पसीने से तर बतर और नील को देखते हुए, चिल्लाता है बंद करो अंकल प्लीज, प्लीज बंद करो। और पास पड़ी पानी की पूरी बोतल एक साँस में पी जाता है। क्या ये कोई फिल्म थी जिसमें नील हीरो बनने जा रहा है, नील लव की तरफ गुस्से से देखता है ये मैं हूँ और मेरे साथ ये सब हकीकत में हो रहा है।लव तू भी ना हर वक्त मजाक, अभी उतनी बात हुई ही थी कि चाचा जी कहने लगे बेटा जल्दी खाना खाकर दूसरे बंगले पर चल कम से कम महीना भर तो ये चीज रात में होगी ही फिर धीरे धीरे तेरे काबु में जब तू चाहे बन सकता है। चाचा में क्यूँ चाहूँगा। नहीं बच्चे  जैसे तुझे गुस्सा आया तेरे शरीर में बदलाव आएगा और दिन में भी ऐसा होने लगेगा। तो क्या हमेशा के लिए उसी बंगले में रह जाऊँ।हद हो गई ये तो। चल खाना खा बाकी बात कल कर लेना । सभी खाने के टेबल पर शांत बैठे थे किसी को भूख नहीं थी यहाँ तक कि लव को भी नहीं। लव बोला तो यार आप लोग कैसे हैंडल करते थे। कुछ समझा तो दो। नील के पापा बोले अपने आप हो जाएगा बस ध्यान रखना है के किसी को गलती से काट ना लो वरना ये चीज उसमे भी फैल जाएगी। लव बोला मतलब जैसे वायरस अटैक। हाँ कुछ उससे भी बुरा। हमे तो शुरुआती समय चैन में बंद कर दिया जाता था। क्यूंकि गांव में अक्सर लोग बाहर सोते थे अब माहौल बदल गया है और हमारे पूर्वजों ने उस जंगल से इस घर तक एक घेरा बंदी करवा दी है। तो ये उसे पार नहीं कर सकता। बस तभी इसे चैन में नहीं बाँधा। लेकिन उस घेरे के अंदर ये एक शैतान है।जो मिला उसे खा जाएगा काट लेगा। बहुत समय पहले एक नौकर को धीरज ने काट लिया था वो बच तो गया लेकिन जिस वैध के पास गया उसने हवेली में बता दिया उसे वैद से ही जहर दिलवा दिया वारना पूरे गाँव की तबाही होती हाँ उसके परिवार को अच्छा पैसा दिया गया, हम मजबूर थे। नील बोला कितने खून कर चुके हो तुम लोग। नील के पिता बोले बेटा ये सब गलती से हुआ ना कि हमने जानबूझकर किया। अब तू समझ ले। तेरी हद कहाँ तक है। हम जल्द ही कुछ रास्ता निकालेंगे बेटा। धीरज बोला बेटा हमे माफ़ कर हम शर्मिंदा है पहले ही। लव बोला नील उन लोगों को समझ तू। तेरा परिवार खुद भी भुगत चुका है। घबरा मत यार हम सब तेरे साथ हैं। करेंगे कुछ  चल नील तेरे ठिकाने पर। लव बोला मुझे भी लेकर चलो सब समझा दो चारों चल दिये। रात 12 बजने से पहले सब नील को छोड़ उस सीमा पर खड़े हो गए नील के चिल्लाने की आवाज आती है। लव बोलता है ये तो दहाड़ रहा है यार। ये क्या है सचमुच बहुत अजीब। थोड़ी ही देर में एक अजीब सा भेड़िया आधा आदमी सा जानवर बाहर दिखाई देता है सब छिप कर उसे देखते हैं। नील यार ये क्या बन गया तू। लव बोला चलिए मैं नहीं देख पाउंगा।वो धीरे-धीरे घर लौट आते हैं। तीनों बात करते हैं, अंकल कल ही उस बूढे, सॉरी आपके दादा से मिलते हैं। कुछ तो जुगाड़ होगा ना उनके पास और उसे बता भी देते हैं हम सब जान गए हैं। हां भईया धीरज भी इस बात से सहमत था। वो लोग बातें करते करते सो गए, फिर 4 बजे फिर उठे उसी दहाड़ की आवाज के साथ। धीरज बोला चलो नील आ गया होगा उसे मदद चाहिए होगी। तीनों चल पड़ते हैं। वहाँ नील बदहवास सा बिना कपड़ों के पड़ा देख सब की आँखे नम हो जाती है।
नील को कंबल उड़ा वो सब बाहर वाले कमरे में आजातें हैं। लव बोलता है अंकल  ये आपकी सातो पुश्तों तक चलने की बात है ना ये कौनसी हुई।नील के पिता ने कहा ये चौथी हुई तो तीन ओर धीरज अंकल आपको तो बेटी है क्या पता बेटा बेटी को तो नहीं मिला था।और मैं तो अब दूसरा बच्चा नहीं करूँगा शायद नील पर ही खत्म हो जाए सब। यहाँ धीरज ने सबसे छिपाया की उसकी एक प्रेमिका है जो दूसरे शहर में हैं। लव बोला छोड़िए  ये सब अब तो उन दादाजी से कैसे क्या बात  हो  इसका प्लान करना जरूरी है, नील उठकर उन लोगों के पास आता है, लव नील का हाथ पकड़ लेता है चल मेरे भेड़िये और हंसता है यार तू घबरा मत कुछ रास्ता जरूर निकलेगा। तूने मुझे बता दिया है तो इसके बारे में सर्च भी करूंगा चल सो लेते हैं थोड़ी देर कल कॉलेज भी तो चलना है, तुम्हारे प्यारे दादाजी के पास । नील हांफते हुए चल यार। दोनों सो जाते हैं। अगले दिन कॉलेज निकलने के लिए तैयार होते हैं। अब लव बोलता है देख मैने रात को एक प्लान बनाया है ।सुन  अपन व्हाइट  प्रिन्सिपल के ऑफिस चलेंगे और बोलेंगे।तेरे घरवालों को कॉलेज के फंड में गरीब बच्चों के लिए फंड देना है। लेकिन वो सब दोनों प्रिन्सिपल की हाजिरी में होगा। तब एक बार तो तेरे दादाजी आयेंगे। थोड़ी मोटी रकम देनी होगी। फिर उनका पीछा करेंगे घर तक पहुँचना बहुत जरूरी है वहां सुराग भी मिलेंगे साथ ही खुल कर बात भी होगी। क्या बोलता है ये ठीक है, हाँ यार मस्त है, चल पापा चाचा को भी बता देते हैं। पैसा तो उनलोगों को देना है। उन्होंने सब शेयर किया। धीरज बोला यार लव तू खाता क्या है दिमाग कितना तेज है तेरा। चल ये काम आज ही करके आओ, 1 लाख का फंड देंगे, पैसा  नील से बढ़कर नहीं। दोनों दोस्त चल पड़ते हैं। और एक क्लास के बाद व्हाइट प्रिंसिपल से मिलते है और  फण्ड लव के घर वाले दे रहे हैं कहते है, लव कहता है जब तेरे घर की सब जानकारी रखते हैं तो तुम लोगों से तो मिलने से रहा मेरे मम्मी पापा भाड़े पाए लाएंगे। ठीक है और तू बाहर गाड़ी लेकर तैयार रहना जैसे ही वो निकलेंगे उनका पीछा करेंगे। काम प्लान के हिसाब से आगे बढ़ा नील के दादाजी आए। अब लव भाड़े के माता पिता के साथ उनके केबिन में गया और कैश दिया। नील गाड़ी लेकर बाहर तैनात था उसके पास काले रंग की गाड़ी थी वो भी काले कांच से कवर तो अंदर कौन है दिखना मुश्किल था। 

आगे की कहानी जानने के लिए आगे का भाग पड़े। 

      धन्यवाद। 
  

   16
1 Comments

Sandhya Prakash

03-Feb-2022 12:14 AM

Very nice written

Reply